Gangaur Festival - 2016 - 2020



Gangaur Festival 

Gangaur is the colourful and the one of the most important festivals of people of Rajasthan. 
This festival is dedicated to Lord Siva and his wife Parvati. “Gan” resembles Lord Shiva and “Gaur” resembles Goddess Gauri. 
The festival commences on the first day of Hindu calender month "Chaitra".

 Gangaur Festival Dates 2016-2020:

In 2016 Gangaur Festival Date : Saturday, 09 April 2016.
Tritiya Tithi Begins = 09:22 on 9/Apr/2016
Tritiya Tithi Ends = 05:55 on 10/Apr/2016

********************************* 
In 2017 Gangaur Festival Date : Thursday, 30 March 2017.
Tritiya Tithi Begins = 02:46 on 30/Mar/2017
Tritiya Tithi Ends = 23:42 on 30/Mar/2017

********************************* 
In 2018 Gangaur Festival Date : Tuesday, 20 March 2018.
Tritiya Tithi Begins = 17:53 on 19/Mar/2018
Tritiya Tithi Ends = 16:50 on 20/Mar/2018

  *********************************
In 2019 Gangaur Festival Date : Monday, 08 April 2019.
Tritiya Tithi Begins = 16:01 on 7/Apr/2019
Tritiya Tithi Ends = 16:15 on 8/Apr/2019

 *********************************
In 2020 Gangaur Festival Date : Friday, 27 March 2020.
Tritiya Tithi Begins = 19:52 on 26/Mar/2020
Tritiya Tithi Ends = 22:11 on 27/Mar/2020

********************************* 
In 2015 Gangaur Festival Date : Sunday, 22 March.
  *********************************

Newly wed girls fast for 18 days which is considered the full process of the puja and have one meal at a day. Many unmarried girls also keep the fast in belief of getting a good husband in their life. 
Women put mehandi on their hands and feet and make delicious sweets like ghevar and distribute it among their friends and relatives.  
Ghevar, a sweet dish of Rajasthan is popularly shared with friends and relatives. 

Gangaur is consider to be the best time of year to select a life partner. 
Men and women from different places get the opportunity to meet and interact. Many pick their partners and marry. 
Gangaur is celebrated all over Rajasthan at the end of winter and the onset of spring most probably near holi. 

 On the first day of Chaitra, the festival of Gangaur grandly commences, that is the day following Holi and prolongs for the next 16 days.

 Those newly-wedded girl, the festival which succeeds her marriage, it is really binding to largely observe the full course with devotion and dedication for 18 days. It is to be highly noted that even married women also fast for nearly 18 days with only one simple meal a day for the good health and prosperity of their husbands. It is to be highly remembered that on 3rd day of Shukla Paksha of Chaitra Month, this festivity consummates. Fairs which are locally known as Gangaur Melas are held in cities, towns and villages throughout the festive period of 18 days. In these Melas, from household items to traditional items to luxury items are sold at affordable and reasonable price. Devotees visit temples that are dedicated to Lord Shiva and Goddess Gauri and participate in all the religious activities with lot of dedication and devotion.


Gangaur Vrat Katha


एक बार भगवान शंकर तथा पार्वतीजी नारदजी के साथ भ्रमण को निकले। चलते-चलते वे चैत्र शुक्ल तृतीया के दिन एक गाँव में पहुँच गए। उनके आगमन का समाचार सुनकर गाँव की श्रेष्ठ कुलीन स्त्रियाँ उनके स्वागत के लिए स्वादिष्ट भोजन बनाने लगीं।


भोजन बनाते-बनाते उन्हें काफी विलंब हो गया। किंतु साधारण कुल की स्त्रियाँ श्रेष्ठ कुल की स्त्रियों से पहले ही थालियों में हल्दी तथा अक्षत लेकर पूजन हेतु पहुँच गईं। पार्वतीजी ने उनके पूजा भाव को स्वीकार करके सारा सुहाग रस उन पर छिड़क दिया। वे अटल सुहाग प्राप्ति का वरदान पाकर लौटीं। तत्पश्चात उच्च कुल की स्त्रियाँ अनेक प्रकार के पकवान लेकर गौरीजी और शंकरजी की पूजा करने पहुँचीं। सोने-चाँदी से निर्मित उनकी थालियों में विभिन्न प्रकार के पदार्थ थे।

उन स्त्रियों को देखकर भगवान शंकर ने पार्वतीजी से कहा- 'तुमने सारा सुहाग रस तो साधारण कुल की स्त्रियों को ही दे दिया। अब इन्हें क्या दोगी?'

पार्वतीजी ने उत्तर दिया- 'प्राणनाथ! आप इसकी चिंता मत कीजिए। उन स्त्रियों को मैंने केवल ऊपरी पदार्थों से बना रस दिया है। इसलिए उनका रस धोती से रहेगा। परंतु मैं इन उच्च कुल की स्त्रियों को अपनी उँगली चीरकर अपने रक्त का सुहाग रस दूँगी। यह सुहाग रस जिसके भाग्य में पड़ेगा, वह तन-मन से मुझ जैसी सौभाग्यवती हो जाएगी।'


जब स्त्रियों ने पूजन समाप्त कर दिया, तब पार्वतीजी ने अपनी उँगली चीरकर उन पर छिड़क दी। जिस पर जैसा छींटा पड़ा, उसने वैसा ही सुहाग पा लिया। तत्पश्चात भगवान शिव की आज्ञा से पार्वतीजी ने नदी तट पर स्नान किया और बालू की शिव-मूर्ति बनाकर पूजन करने लगीं। पूजन के बाद बालू के पकवान बनाकर शिवजी को भोग लगाया। 

प्रदक्षिणा करके नदी तट की मिट्टी से माथे पर तिलक लगाकर दो कण बालू का भोग लगाया। इतना सब करते-करते पार्वती को काफी समय लग गया। काफी देर बाद जब वे लौटकर आईं तो महादेवजी ने उनसे देर से आने का कारण पूछा।

उत्तर में पार्वतीजी ने झूठ ही कह दिया कि वहाँ मेरे भाई-भावज आदि मायके वाले मिल गए थे। उन्हीं से बातें करने में देर हो गई। परंतु महादेव तो महादेव ही थे। वे कुछ और ही लीला रचना चाहते थे। अतः उन्होंने पूछा- 'पार्वती! तुमने नदी के तट पर पूजन करके किस चीज का भोग लगाया था और स्वयं कौन-सा प्रसाद खाया था?'

स्वामी! पार्वतीजी ने पुनः झूठ बोल दिया- 'मेरी भावज ने मुझे दूध-भात खिलाया। उसे खाकर मैं सीधी यहाँ चली आ रही हूँ।' यह सुनकर शिवजी भी दूध-भात खाने की लालच में नदी-तट की ओर चल दिए। पार्वती दुविधा में पड़ गईं। तब उन्होंने मौन भाव से भगवान भोले शंकर का ही ध्यान किया और प्रार्थना की - हे भगवन! यदि मैं आपकी अनन्य दासी हूँ तो आप इस समय मेरी लाज रखिए।

यह प्रार्थना करती हुई पार्वतीजी भगवान शिव के पीछे-पीछे चलती रहीं। उन्हें दूर नदी के तट पर माया का महल दिखाई दिया। उस महल के भीतर पहुँचकर वे देखती हैं कि वहाँ शिवजी के साले तथा सलहज आदि सपरिवार उपस्थित हैं। उन्होंने गौरी तथा शंकर का भाव-भीना स्वागत किया। वे दो दिनों तक वहाँ रहे।

तीसरे दिन पार्वतीजी ने शिव से चलने के लिए कहा, पर शिवजी तैयार न हुए। वे अभी और रुकना चाहते थे। तब पार्वतीजी रूठकर अकेली ही चल दीं। ऐसी हालत में भगवान शिवजी को पार्वती के साथ चलना पड़ा। नारदजी भी साथ-साथ चल दिए। चलते-चलते वे बहुत दूर निकल आए। उस समय भगवान सूर्य अपने धाम (पश्चिम) को पधार रहे थे। अचानक भगवान शंकर पार्वतीजी से बोले- 'मैं तुम्हारे मायके में अपनी माला भूल आया हूँ।'

'ठीक है, मैं ले आती हूँ।' - पार्वतीजी ने कहा और जाने को तत्पर हो गईं। परंतु भगवान ने उन्हें जाने की आज्ञा न दी और इस कार्य के लिए ब्रह्मपुत्र नारदजी को भेज दिया। परंतु वहाँ पहुँचने पर नारदजी को कोई महल नजर न आया। वहाँ तो दूर तक जंगल ही जंगल था, जिसमें हिंसक पशु विचर रहे थे। नारदजी वहाँ भटकने लगे और सोचने लगे कि कहीं वे किसी गलत स्थान पर तो नहीं आ गए? मगर सहसा ही बिजली चमकी और नारदजी को शिवजी की माला एक पेड़ पर टँगी हुई दिखाई दी। नारदजी ने माला उतार ली और शिवजी के पास पहुँचकर वहाँ का हाल बताया।

शिवजी ने हँसकर कहा- 'नारद! यह सब पार्वती की ही लीला है।

इस पर पार्वती बोलीं- 'मैं किस योग्य हूँ।

तब नारदजी ने सिर झुकाकर कहा- 'माता! आप पतिव्रताओं में सर्वश्रेष्ठ हैं। आप सौभाग्यवती समाज में आदिशक्ति हैं। यह सब आपके पतिव्रत का ही प्रभाव है। संसार की स्त्रियाँ आपके नाम-स्मरण मात्र से ही अटल सौभाग्य प्राप्त कर सकती हैं और समस्त सिद्धियों को बना तथा मिटा सकती हैं। तब आपके लिए यह कर्म कौन-सी बड़ी बात है?' महामाये! गोपनीय पूजन अधिक शक्तिशाली तथा सार्थक होता है। 

आपकी भावना तथा चमत्कारपूर्ण शक्ति को देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है। मैं आशीर्वाद रूप में कहता हूँ कि जो स्त्रियाँ इसी तरह गुप्त रूप से पति का पूजन करके मंगलकामना करेंगी, उन्हें महादेवजी की कृपा से दीर्घायु वाले पति का संसर्ग मिलेगा।

 ~*~*~*~

* The Gangaur grand celebrations take place in Jaipur, Udaipur, Jodhpur, Jaisalmer, Bikaner, and Nathdwara. 

* In Udaipur, Gangaur coincides with the Mewar Festival

* On the final day of this festival, a procession with the image of Gauri, commences from the Zanani-Deodhi of the city Palace. 

* This procession then pass through Tripolia Bazaar, Chhoti Chaupar, Gangauri Bazaar, Chaugan stadium and finally converge near the Talkatora. 


~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*

No comments:

Post a Comment